नहीं रहे रोटोमैक पेन के चेयरमैन विक्रम कोठारी का निधन पेन किंग के नाम से मशहूर थे उद्योगपति विक्रम कोठारी
नहीं रहे रोटोमैक पेन के चेयरमैन विक्रम कोठारी का निधन पेन किंग के नाम से मशहूर थे उद्योगपति विक्रम कोठारी

नहीं रहे रोटोमैक पेन के चेयरमैन विक्रम कोठारी का निधन पेन किंग के
नाम से मशहूर थे उद्योगपति विक्रम कोठारी
रोटोमैक ग्रुप के प्रबंध निदेशक विक्रम कोठारी का मंगलवार सुबह निधन हो गया।
पान मसाला और रोटोमैक पेन लांच करके बड़े कारोबारियों में शुमार विक्रम कोठारी
शहर के तिलक नगर स्थित आवास में थे। मंगलवार को पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली दरअसल हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु की बात कही जा रही है। घर में काम करने वाले नौकरों ने उनके निधन की सूचना सबसे पहले लखनऊ में पत्नी और बेटे को दी। इसके बाद शहर में रहने वाले रिश्तेदारों का घर पर आना शुरू हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। विक्रम कोठारी कई हजार करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे। दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे। उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में है। विक्रम कोठारी 90 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबार जगत में मशहूर थे। 38 देशों में रोटोमेक पेन का कारोबार उन्होंने फैलाया। उनके ब्रांड के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुपर स्टार सलमान खान और रवीना टंडन रोटोमैक के ब्रांड एम्बेस्डर थे। दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय पेन कंपनियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले विक्रम कोठारी ‘रोटोमैक ग्लोबल’ के सीएमडी थे। जो स्टेशनरी के व्यापार की नामी कंपनी है। विक्रम कोठरी ने ही साल 1992 में रोटोमैक ब्रांड शुरू किया था, जो भारत में एक नामी ब्रांड बना। प्रॉपर्टी में विवाद के बाद विक्रम और उनके भाई दीपक कोठारी के बीच बंटवारा हो गया था।