Lucknow

आदिपुरुष फिल्म को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट ने मनोज मुंतशिर को जारी किया नोटिस

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ था। वही अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने

लखनऊ : हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ था। वही अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मगलवार को आदिपुरुष फिल्म पर विवाद मामले में दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के उपरांत न्यायालय ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए, उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने कुलदीप तिवारी व नवीन धवन की याचिकाओं पर पारित किया है। वही इस मामले में न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है, साथ ही केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से मामले में निर्देश प्राप्त कर, न्यायालय को अवगत कराने का आदेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को दिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close