
फतेहपुर:अपहरण कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के रहने वाले सुनील के 13 वर्षीय बेटे को 1 जून को अपहरण कर उसके फोन से 20 लाख की फिरौती मांगी गई, लेकिन तीन बाद गांव के बाहर कुँए से बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पीड़ित पिता के कहने पर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जिसमे पकड़े गए लोगो में गोविंद सिंह व मुमताज ने अपहरण के बाद कुकर्म कर हत्या करने की बात पुलिस के सामने कबूली और बताया कि 1 जून को नशे में होने के बाद बच्चे का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने के बाद गाला दबकर हत्या कर कुए में फेंक दिया हत्या को नया मोड़ देने को 20 लाख की फिरौती मांगी थी।बदोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।




