दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ मोर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ मोर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ मोर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर मोर का वीडियो शेयर किया है.
जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.इस वक्त इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है,
उसमें मोर अपने साथी के इस दुनिया से जाने के बाद उसकी अंतिम यात्रा में उसके पीछे-पीछे जा रहा है.
इस वीडियो को देख के हर किसी को मालूम हो जाएगा कि धरती पर मौजूद ज्यादातर जीव-जंतु में एक जैसी ही समानता होती है.
वायरल वीडियो में एक मोर अपने साथी की अंतिम यात्रा में उसके पीछे-पीछे चलता हुआ देखा जा सकता है.
उसका साथी उसे छोड़कर इस दुनिया से जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के उस मृत मोर को ले जा रहे हैं
और उनके पीछे-पीछे एक और मोर चल रहा है.
साथी साथ छोड़कर स्वर्गवास को चल पङा🥲🥲
मोक्षधाम तक साथ जाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर, पक्षी होते हुए भी मित्र के बिछङने का असहनीय दर्द, यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया🥲🥲😭
बिश्नोई जी पेज की ओर से राष्ट्रीय पक्षी मोरराजा को भावभीन श्रद्धांजली 💐💐🙏@sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/3Iu6qWPo9P— Bishnoi official (@Bishnoiofficiai) January 2, 2022