bollywood

Raid 2 Review: सभी फिल्मों की ‘रेड’ लगा देंगे Ajay Devgn

अजय देवगन-रितेश देशमुख और वाणी कपूर की जिस फिल्म का ऑडियंस को लंबे समय से इंतजार था वह फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाट और केसरी 2 के बीच क्राइम थ्रिलर रेड 2 अब दर्शकों के हवाले हो चुकी है।

 नई दिल्ली। इस बार तो अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रेड-2’ में 2018 से बड़ा केस सॉल्व करते हुए नजर आए। उनकी मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर से अजय देवगन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के रूप में अपना 75वां सबसे बड़ी रेड मारते हुए नजर आ रहे हैं। 

अब तक 4200 करोड़ का काला धन सीज करने वाले अमय पटनायक दादा भाऊ से पंगा लेकर हीरो बन पाएंगे या नहीं, ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा, लेकिन जिन दर्शकों ने ‘रेड-2’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है, उन्होंने फिल्म को लेकर अपना फैसला सुना दिया है और बता दिया है कि अजय देवगन की फिल्म ‘रेड-2’ एक बार फिर से उनके दिलों में अपनी जगह बना पाई है या फिर नहीं। तो देर किस बात की है, फटाफट से देख लेते हैं फिल्म का एक्स रिव्यू, ताकि अगर आप वीकेंड पर इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहला शो देखकर निकले दर्शकों की राय से आपकी मदद जरूर हो सके।

रेड 2 दर्शकों को आई पसंद या हुआ बंटाधार?

अजय देवगन-रितेश देशमुख स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘रेड-2’ का ट्रेलर तो काफी पावरफुल था ही। अमय पटनायक के डायलॉग भी काफी पावरफुल थे, लेकिन सिनेमाघरों में ये फिल्म वही असर छोड़ पाई है या नहीं, अगर ये सवाल आपके मन में उठ रहा है, दर्शकों के पहले रिव्यू से ये भी क्लियर हो जाएगा।

इस फिल्म का पहला शो देखकर निकले एक दर्शक ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पूरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए हैं। पावरफुल डायलॉग्स, इंटेंस विजुअल्स और अजय देवगन अपनी टॉप फॉर्म में। ये फिल्म बहुत बड़ा धमाल मचाने वाली है”।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close