ढाबे में कारीगर ने की घिनौनी हरकत थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल
पंजाब के पटियाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो यहां के शेरां वाला गेट स्थित एक ढाबे का है। वायरल वीडियो में ढाबा
कर्मी थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेंक रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
बता दें कि थूक लगा कर रोटी सेंकने के कई और वीडियो देश में पहले भी वायरल हो चुके हैं और कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई। पटियाला का नया वीडियो आने के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आया है। पटियाला के शेरां वाला गेट स्थित एक ढाबे के कर्मचारी की थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेंकने की वीडियो वायरल हुई है। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और दबिश देने के लिए टीम भेजी लेकिन मालिक ढाबा बंद करके फरार बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. प्रिंस सोढ़ी के मुताबिक अब तक दो बार विभाग की टीम छापा मारने के लिए जा चुकी है लेकिन दोनों बार ढाबा बंद मिला। ढाबा मालिक के मिलने पर ही अब आगे की कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन शेरां वाला गेट स्थित एक ढाबे पर कर्मचारी की ओर से नान और रोटियां तंदूर में थूक लगाकर सेंकी जा रही थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों ने यह वीडियो देखी तो उन्होंने ढाबा मालिक के पास जाकर विरोध जताया। इस पर ढाबा मालिक ने मामले को टालने के अंदाज में इसे कर्मचारी का रोटियां बनाने का अंदाज बताया। इसी बीच मामले ने तूल पकड़ा और स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए दबिश देने के लिए टीम वहां भेजी। दो बार टीम वहां जा चुकी है, फिलहाल मालिक ढाबे को बंद करके फरार है।