Muzaffarnagar

‘जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बाल’, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

'जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बाल', वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

‘जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बाल’, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने की
वजह है जावेद हबीब का बाल काटते हुए उनका अजीब व्‍यवहार. महिला ने आरोप लगाया है
कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्‍तेमाल न कर अपने थूक का इस्‍तेमाल करते हैं. जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं. बाल काटते हुए वह कहते हैं, ‘मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है न (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं), अबे इस थूक में जान है’ …इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं, हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं वह वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं. अब इस महिला का रिएक्‍शन भी आया है, जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, उनका नाम पूजा गुप्ता है. महिला का जो वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, उसमें वह कहती हैं, ‘मेरा नाम पूजा गुप्‍ता है, वंशिका ब्‍यूटी पार्लर नाम से मेरा पार्लर है. मैं बड़ौत की रहने वाली हूं. कल मैंने जावेद हबीब सर का एक सेमिनार अटेंड किया. इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर जावेद हबीब की आलोचना कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close