
पशु चिकित्सालय में डॉक्टर छलका रहे थे जाम अचानक पहुंची मीडिया तो सकपका गए कर्मचारी
यमुनानगर का जिला पशु चिकित्सालय इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल जिला पशु चिकित्सालय में कुछ
तथाकथित सरकारी डॉक्टर और कर्मचारी कार्यालय में ही शराब पीते हुए कैमरे में कैद हो हुए हैं.
यही नहीं, जब पशु पालन व डेयरी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार से उनका पक्ष लिया गया,
तो उन्होंने साफ कर दिया कि सरकारी अस्पताल जनता की सेवा और पशुओं के इलाज के लिए खुले हैं.
उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.वहीं, जब इन लोगों से पूछा गया कि आप लोग कौन हैं
और यहां शराब क्यों पी रहे हैं? तो उन्हें कुछ बोले सूझ नहीं रहा था. बस तीनों लोग कार्यालय से बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर चले गए. वहीं, जाते-जाते एक शख्स जिला चिकित्सालय का गेट लॉक कर गया.यही नहीं, जब इस मामले पर पशु पालन व डेयरी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार से उनका पक्ष लिया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया कि सरकारी अस्पताल जनता की सेवा और पशुओं के इलाज के लिए खुले हैं. इस बारे में विभागीय जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि शराब पीने वाले कौन थे.सरकारी पशु चिकित्सालय में शराब पीने का यह वीडियो विभागीय कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है.