Bulandshahr
शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव करीरा में आसिफ का परिवार झेल रहा गरीबी की मार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव करीरा में आसिफ का परिवार झेल रहा गरीबी की मार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव करीरा में आसिफ का परिवार झेल रहा गरीबी की मार,
मां और तीन बहनों समेत परिवार के सदस्य छप्पर के नीचे रहने को मजबूर,
गांव प्रधान समेत शासन-प्रशासन से मकान बनवाने और गरीबी दूर करने की मांग पर भी कोई नहीं हुई कार्यवाही,
भूखा मरने को विवश परिवार के लोग,
सबका साथ सबका विकास से वंचित है आसिफ के परिवार के लोग,
आसिफ पिछले कई महीनों से खाट पर है पड़ा,
रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से चारपाई पर पड़ा,
आसिफ की बहन शाहिन ने मीडिया से की मदद की गुहार