पति की इस करतूत ने पूरे परिवार को पहुचाँया जेल, देखिए कैसे
पति की इस करतूत ने पूरे परिवार को पहुचाँया जेल, देखिए कैसे

पति की इस करतूत ने पूरे परिवार को पहुचाँया जेल, देखिए कैसे
महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी गांव में मंगलवार की रात को
पति ने अपनी पत्नी को सुनसान जगह पर लेकर मौत के घाट उतार दिया है।
अमरजीत यादव पुत्र सालिग यादव निवासी बड़िहारी थाना कोल्हुई उम्र 20 वर्ष।
इसने एक मुस्लिम महिला रुखसाना उम्र 20 वर्ष निवासी बरवा थाना लोटन सिद्धार्थनगर के साथ 8 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी कोर्ट मैरिज के बाद लड़की रुखसाना अमरजीत यादव के साथ रह रही थी,अमरजीत का कहना है वह फोन से किसी अन्य लड़कों से बात करती थी इसी बात पर दोनों के बीच पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहने लगा था, मंगलवार को पिपरा गांव के पास मजार पर दर्शन के बहाने लाया और पास में ही स्थित एक सूनसान जगह गोदाम था वहां उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने लाश की शिनाख्त करवाई और लड़की के पिता जुम्मन की तहरीर पर अभियुक्तगण अमरजीत यादव(पती),सालिक यादव(ससुर),विमला देवी(सास) को गिरिफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।