
कानपुर में साढ़ थाने में पीड़ित के जहर खा लेने से मौत मामले में बड़ी कार्यवाही
एसपी आउटर ने हल्का इंचार्ज विनीत यादव, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, सिपाही कृष्णकांत को किया निलंबित
आत्महत्या मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेंगे एसीपी
परिजनों ने साढ़ थानाप्रभारी व पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप
पीड़ित अरुण गुप्ता ने चोर की सायकिल व चोरी करते बोरे को थाने में कराया था जमा
रिपोर्ट लिखने के बजाए पुलिस ने पीड़ित अरुण को ही लाठियों से पीटा था
जिससे आहत अरुण गुप्ता ने थाना साढ़ में सल्फास खा कर जीवनलीला समाप्त कर ली
साढ़ पुलिस ने अरुण के जहर खाने के बाद दर्ज की थी चोरी की एफआईआर
क्षेत्र में पुलिस के प्रति बढ़ रहा आक्रोश