BIHARराजनीती

बिहार के जमुई में महिला ANM को BCM ने मारा थप्पड़ कर्मचारियों ने किया वैक्सीनेशन का बहिष्कार

बिहार के जमुई में महिला ANM को BCM ने मारा थप्पड़ कर्मचारियों ने किया वैक्सीनेशन का बहिष्कार

बिहार के जमुई में महिला ANM को BCM ने मारा थप्पड़ कर्मचारियों ने किया वैक्सीनेशन का बहिष्कार

महिला PHC में BCM सुनील कुमार ने महिला ANM को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद BCM ने महिला के साथ गाली-गलौज भी की.
इसके बाद सभी महिला ANM ने वैक्सीनेशन के काम को बंद कर दिया है. और वैक्सीनेसन का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गई.
बताया जा रहा है कि यहां ANM अंबिका कुमारी बुधवार को बिना बताए ऑफिस नहीं गई थी. जिसके बाद जब वह गुरुवार को
ऑफिस पहुंची तो BCM ने ऑफिस नहीं आने का कारण पूछा. इसके बाद ANM ने कहा कि आप कौन होते हैं यह पूछने वाले?
आप हमारे मैनेजर या प्रभारी तो नहीं हैं. इसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इसी बीच आवेश में आकर BCM ने ANM
अंबिका कुमारी के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर थप्पड़ जड़ दिया.दोनों में विवाद बढ़ता देख कर स्वास्थ्य प्रबंधक ने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दी. इधर ड्यूटी पर आई अन्य महिला ANM ने BCM पर आरोप लगाया कि वह हमेशा सभी के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं. अगर छुट्टी के लिए आवेदन देते हैं, तो आवेदन फेंक देते हैं. इस बारे में BCM सुनील प्रसाद कुछ भी बोलने से बचते रहे.इसके बाद सूचना मिलने पर वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी विधिवत जांच कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close