कार से ठेला टच हो गया तो आपा खो बैठीं प्रोफेसर साहिबा, फेंक दिये सारे फल
घर के सामने सड़क पर खड़ी मैडम की कार से वहां से गुजर रहा एक ठेला ज़रा सा टकरा गया है.
ठेले पर फल लदे थे. कार को कोई ऐसा नुकसान भी नहीं हुआ. कोई टूट फूट नहीं हुई.
लेकिन कार मालकिन को तो इतना भी नागवार गुजर गया. वो अपना आपा खो बैठीं. वो घर से बाहर निकल आयीं और लगीं फल वाले को खरी खोटी सुनाने. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो वो ठेले पर टूट पड़ीं और फल उठाकर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिये. घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेला वाला मिन्नत कर रहा है कि मैडम फल क्यों फेंक रही हैं. मैं गाड़ी का हर्जाना दे दूंगा. जो नुकसान हुआ उसे बदलवा दूंगा. लेकिन मैडम नहीं मानीं और उसके फल फेंकती रहीं. महिला की कार के पीछे दी सेज यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है, जो भोपाल की एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. घटना अयोध्या बायपास इलाके की बतायी जा रही है.