
गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस तो महिलाओं ने ऐसा किया की मच गया हड़कंप
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में जननी शिशु सुरक्षा योजना में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
शहर के गुम्मट किला इलाके की रहने वाली महिला को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा हुई. पड़ोसन महिलाओं ने एंबुलेंस
को फोन किया लेकिन एंबुलेंस काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची. इसके बाद महिलाओं ने मूंगफली बेचने वाले हाथठेले में प्रसूता को लेटाया और करीबन तीन किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल लेकर आईं. रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया. हाथठेले से जब महिलाएं लेबर रूम में बच्ची सहित प्रसूता को लेकर आईं तो स्टाफ में खलबली मच गई. जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने प्रसूता को भर्ती कर तुरंत उपचार देना शुरू कर दिया. महिला के पति ने बताया कि अब जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं. इस पूरी घटना ने सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना को कटघरे में ला कर खड़ा कर दिया है. आज भी ग्रामीण इलाकों में यह योजना पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है. जिसका उदाहरण बाड़ी कस्बे में देखने को मिला है. प्रसूता के साथ मौजूद महिला लक्ष्मी ने बताया कि देर रात को प्रसूता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जिसके बाद परिजनों ने सरकारी योजना के तहत चलाई जा रही 104 एंबुलेंस को फोन किया. एक घंटे तक जब एंबुलेंस प्रसूता के पास नहीं पहुंची तो परिजन पास में खड़े मूंगफली के हाथठेले पर प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए. जहां रास्ते में प्रसूता ने बालिका को जन्म दे दिया