
गोण्डा :अपराधियों का अपराध गाह बना नगर कोतवाली ,यह उत्तर प्रदेश पुलिस का मात्र कर्मठ नजराना है जब खाकी की खौफ से कांपती है जनता और गुंडों की फौज मौज काटती है गोंडा में कानून के ठेकेदारों ने गोद ले रखा है गुंडों को और जमकर प्यार लुटाया जा रहा है उनपर गोंडा के मोकल पुर में गुंडों की फौज ने घर मे घुस कर तांडव किया युवक के ऊपर राड और डंडों से हमला करके युवक बुरी तरह घायल कर दिया सबसे ज्यादा चोट युवक के सर पर आई है आपकी सेवा में सदैव तत्पर का तमगा लेकर शहर भर में घूमती रहती है यह उत्तर प्रदेश पुलिस चादर डालकर सोती रहती है इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक गुंडों पर पुलिस का आशीर्वाद बना हुआ है तो वही पीड़ित ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है 10 फीट मंच पर खड़े होकर अपराधियों को चुनौती देने वाले को बैठाकर सूबे के मुख्यमंत्री महोदय आपके ही सूबे की दास्तां है बाकी सब ठीक है क्योंकि सूबे में रामराज्य है पुलिस की निरंकुशता के चलते गुंडों के लिए यह कोतवाली अब अपराध गाह बन चुकी है । मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोकलपुर गांव का है जहां मामूली विवाद में दबंगों ने एक घर में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया