
गर्लफ्रेंड ने रिश्ता टूटने पर तबाह कर दी लड़के की जिंदगी
एक युवती ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए बेहद शातिर चाल चली.
उसने एक दो नहीं बल्कि 30 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और उनसे खुद को धमकी भरे मैसेज भेजे.
ये पूरा मामला ब्रिटेन के लिवरपूल का है. जहां 20 साल की कोर्टनी आयरलैंड-एन्सवर्थ
का 22 वर्षीय बॉयफ्रेंड लुईस जॉली से पिछले साल झगड़ा हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्टनी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉली को जेल भिजवाने के लिए
एक-एक कर 30 फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और उससे खुद को चाकू मारकर हत्या करने जैसे धमकी भरे मैसेज भेजे
इतना ही नहीं उसने जॉली पर पीछा करने, अश्लील कमेंट करने,
उत्पीड़न आदि के आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने बयान भी दिए.
81 घंटे तक उसे हिरासत में बिताने पड़े, जिसमें रात भर की रिमांड भी शामिल थी.
इन सबके बीच जॉली को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा.
उसे इलेक्ट्रॉनिक टैग के साथ घर में ही नजरबंद कर दिया गया.