राजनीती

स्वामी प्रसाद मौर्य औपचारिक रूप से हो गए सपा में शामिल बोले- BJP को समेट देंगे 45 सीटों पर

स्वामी प्रसाद मौर्य औपचारिक रूप से हो गए सपा में शामिल बोले- BJP को समेट देंगे 45 सीटों पर

स्वामी प्रसाद मौर्य औपचारिक रूप से हो गए सपा में शामिल बोले- BJP को समेट देंगे 45 सीटों पर

बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मार्य ने कहा है कि इस बार के यूपी चुनाव में बीजेपी को एक बार
फिर 45 सीटों पर लाकरखड़ा कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब एक सुनामी चलेगी जिसमें बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे।
अपने खिलाफ जारी हुए गैर जमानतीवारंट को बीजेपी की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे उनका मनोबल नहीं टूटने वाला है।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहाकि इस बार को बीजेपी को छठी का दूध याद दिला देंगे।
#SwamiPrasadMaurya #BJP उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया।
403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close