पति की ‘गंदी’ आदतों से परेशान थी पत्नी परेशान पत्नी ने सीएम को घुमा दिया फोन
पति की 'गंदी' आदतों से परेशान थी पत्नी परेशान पत्नी ने सीएम को घुमा दिया फोन

पति की ‘गंदी’ आदतों से परेशान थी पत्नी परेशान पत्नी ने सीएम को घुमा दिया फोन
ये अनोखा विचित्र संभावना मुरैना से सामने आया जहां एक कपड़ा व्यापारी जिसका नाम योगेश गुप्ता है
कचरा जमा करने का शौकीन है उसकी छत पर कचरे का अंबार लगा हुआ है शख्स की पत्नी ने परेशान
होकर सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी योगेश गुप्ता को कचरा जमा करने का इतना शौक है कि
उनकी इच्छा से कई टन कचरा निकला इतना कचरा निकला कि मुख्य बाजार की पूरी की पूरी गली भर गई
व्यापारी की छत से कचरे से भरी कई टंकियां मिले लोगों को इस बात की हैरानी हो रही है कि आखिर यह व्यक्ति कचरा जमा करने का इतना शौकीन क्यों है।
मुरैना के सदर बाजार वाली गली में रहने वाले योगेश गुप्ता ना जाने कब से अपने घर पर कचरा जोड़ रहे थे. कचरा इतना जमा हो गया कि उसकी बदबू से पड़ोसियों का रहना दूभर हो गया.
आखिरकार पडोसियों ने परेशान होकर जन सुनवाई में मामले की शिकायत की, जिसके बाद नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची. लेकिन निगम के कर्मचारियों ने यहां जो देखा उससे वह हैरान रह गए