Breaking News
ट्विंकल से सारा तक, पेरेंट्स की हुबहू कॉपी लगते हैं ये सेलिब्रिटी!
ट्विंकल से सारा तक, पेरेंट्स की हुबहू कॉपी लगते हैं ये सेलिब्रिटी!

फिल्म दुनिया में जितनी पॉपुलैरिटी सेलिब्रिटीज की है, उतने ही उनके बच्चों की भी है. फिल्मी दुनिया में कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने पेरेंट्स के वजह से लाइमलाइट में है और सुर्खियों बटोरते है हैं. सेलिब्रिटीज के फैंस उनके बच्चों को फॉलो करते है हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे बच्चों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने पैरेंट्स की कार्बन कॉपी है.अमृता सिंह और सारा अली खान: सैफ अली खान की पत्नी रहीं अमृता सिंह अपने समय की एक मशहूर एक्ट्रेस है उन्होंने अपने टाइम में खूब नाम कमाया और एक मुकाम हासिल किया. अमृता की बेटी सारा अली खान ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था, तो हर जगह बस यही सुनने में आ रहा था “सारा अपनी मां अमृता की कार्बन कॉपी है”. सारा का नैन-नक्श उनकी मां से काफी मिलता है