Breaking NewsCrimepunjab

Grand B’day Party के बाद मचा बवाल, बड़े Action की तैयारी…

Grand B'day Party के बाद मचा बवाल, बड़े Action की तैयारी...

अपने कथित कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाला जेल प्रशासन लापरवाहियां बरतने के मामले में किसी से छिपा नहीं है। जबकि लाखों रुपए वेतन खर्च कर भी राज्य सरकार को जेल अधिकारियों की कथित लापरवाहियों के चलते जनता में किरकिरी करवानी पड़ती है।

ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।जब बीते दिनों हुई वायरल वीडियो जिसमें सैंट्रल जेल की किसी बैरक में पार्टी करते दिख रहे व गिलास उठाकर चियर्स करते दिख रहे।बंदियों की वीडियो प्रकाश में आई थी, जिसमें हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे कुछ बंदी शायद यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि जेल की दीवारें व चौकसी भी उनके मनोरंजन में कोई खलल नहीं डाल सकती। दूसरी ओर यह मामला पंजाब केसरी में आज प्रमुखता में आने के बाद जेल प्रशासन के कर्मचारियों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। जल्द ही कोई बड़ी विभागीय कार्रवाई सामने आ सकती है और अधिकारियों की खिंचाई हो सकती है। इस मामले की जांच डीआईजी (जेल) भी कर सकते हैं

जबकि लाखों रुपए वेतन खर्च कर भी राज्य सरकार को जेल अधिकारियों की कथित लापरवाहियों के चलते जनता में किरकिरी करवानी पड़ती है।
जबकि लाखों रुपए वेतन खर्च कर भी राज्य सरकार को जेल अधिकारियों की कथित लापरवाहियों के चलते जनता में किरकिरी करवानी पड़ती है।

विपक्षी पार्टियों के हत्थे चढ़ सकता है मुद्दा
दूसरी ओर चर्चा छिड़ी है कि कुछ विपक्षी पार्टिया भी जेल में चल रही कथित लापरवाहियों के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर सकती हैं। क्योंकि जेलों में कई गैंगस्टर और खूंखार अपराधी भी बंद हैं। जिन्हें सुधारने के नाम पर जेलों में बंद किया गया है। लेकिन उनकी गतिविधियों पर किसी तरह की रोक लगती दिख नहीं रही। क्योंकि इस वीडियो में न तो किसी के माथे पर शिकन है।न ही किये पर पछतावा बल्कि वो तो पार्टी के मूड़ में दिख रहे हैं। कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ तो यह भी कह रहे है कि ऐसी छोटी छोटी गलतियां ही किसी भी सरकार या पार्टी के पतन का कारण बनती हैं। अब ऐसे में सत्ताधारी इस मुद्दे पर कितनी जल्दी बड़ा एक्शन लेती है, यह भी चर्चा का विषय है।

जेल प्रशासन ने पुलिस को पकड़ाया वायरल वीडियो का मामला
हालांकि जेल प्रशासन का कोई भी अधिकारी जेल परिसर में हुई कथित पार्टी के मुद्दे पर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से कतरा रहा है।लेकिन इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करवाने के लिए सैंट्रल जेल के अधिकारियों ने मामला स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने10 बंदियों पर मामला दर्ज कर लिया है। क्योंकि पार्टी कर रहे चेहरे वीडियो में साफ दिख रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मीडिया में मामला आने के बाद वायरल वीडियो में दिख रहे सभी बंदियों को अलग अलग सैलों में डाल दिया है।ताकि फिर से कोई नया बवाल खड़ा न हो जाए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close