भाजपा ने जारी की अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची सामने आए कई बड़े सांसद व एमएलसी के नाम
भाजपा ने जारी की अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची सामने आए कई बड़े सांसद व एमएलसी के नाम

भाजपा ने जारी की अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची सामने आए कई बड़े सांसद व एमएलसी के नाम
विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से लड़ाकर पूर्वांचल में लाभ लेने की योजना है।
पिछला विधानसभा चुनाव केशव मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष काल में ही लड़ा गया था, जिसमें पार्टी को पिछड़ों का बंपर वोट मिला था… इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के जरिए भी पार्टी प्रदेश के कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों के मतदाताओं को रिझाना चाहती है। वे भी विधान परिषद में हैं। एमएलसी डा. दिनेश शर्मा पार्टी के ब्राह्मण चेहरों में शुमार हैं। उनके लिए भी लखनऊ में सीट खोजी जा रही है… फिलवक्त विधान परिषद सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह को भी अलीगढ़ की बरौली सीट से लड़ाने की योजना है। जयवीर उस इलाके के कद्दावर नेता होने के साथ ही सजातीय वोटों पर पकड़ भी रखते हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप विधान परिषद और राज्यसभा सदस्य रहे हैं। उन्हें चरथावल से उतारा जा सकता है… इसके अलावा पार्टी वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को फिर मैदान में उतारने की तैयारी में है।