
होटल में रातभर चला रशियन गर्ल का अश्लील डांस
झारखंड के धनबाद में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
इसके बावजूद लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही है। नए साल के जश्न को लेकर धनबाद में धारा 144 लगाया गया था इसके बावजूद एक होटल में रातभर डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कोरोना से बेखौफ होकर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। रशियन गर्ल का अश्लील डांस होटल में रातभर चलता रहा वही धारा 144 लागू होने बावजूद हजारों लोग इस डांस को देखने और नए साल जश्न मनाने पहुंचे थे। नवाडीह स्थित द वेडिंग बेल्स में इंटरनेशनल रशियन बैली डांसर ठुमके लगाती रही और साथ में ग्राउंड में पब्लिक इकट्ठा होकर नाचती रही। कई लोगों ने तो चेहरे पर मास्क तक नहीं पहना था। इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का भी पालन किसी ने नहीं किया। वही इसके अलावा पर्यटक स्थलों, पिकनिक स्पॉट्स, मॉल में भी भीड़ देखी गयी। हर स्पॉट पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद दिखी लेकिन लोग कोविड के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आएं। ना किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही दो गज की दूरी ही किसी ने बना रखी थी।