चोर की छाती पर चढ़ा इंस्पेक्टर शहर की गलियों में चोर को जमकर भगाया
चोर की छाती पर चढ़ा इंस्पेक्टर शहर की गलियों में चोर को जमकर भगाया

चोर की छाती पर चढ़ा इंस्पेक्टर शहर की गलियों में चोर को जमकर भगाया
आपको बता दें कि एसआई अरुण शहर के नेहरू ग्राउंड इलाके में गश्त पर थे
तभी उन्होंने देखा कि एक चोर एक शख्स का मोबाइल चुरा कर भाग रहा है ईएसआई अरुण तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और उसका पीछा करने लगे वह उसे दौड़ाने लगे आरोपी भागता रहा फिर एएसआई अरुण ने आरोपी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर बैठ गए पकड़े गए चोर की पहचान 32 साल के हरीश पुजारी के रूप में हुई हरीश के साथ उसका 20 साल का साथी भी शामिल था उसे भी पकड़ लिया गया है आरोपी के साथी का नाम अकबर बताया जा रहा है चोरी का मोबाइल उसी के बाद से बरामद हुआ इस मामले में राजस्थान के कुछ लोगों के खिलाफ भी जांच की जा रही है पता चला है कि यह पूरा एक गिरोह काम करता है जो कि लोगों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है बताया जा रहा है कि जिसका मोबाइल चोरी हुआ है वह बिहार का प्रवासी मजदूर बताया जा रहा है साथ ही यह भी बता दें कि उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।