सपा से नहीं मिला टिकट तो पार्टी कार्यालय के बाहर नेता ने की आत्मदाह की कोशिश
सपा से नहीं मिला टिकट तो पार्टी कार्यालय के बाहर नेता ने की आत्मदाह की कोशिश

सपा से नहीं मिला टिकट तो पार्टी कार्यालय के बाहर नेता ने की आत्मदाह की कोशिश
समाजवादी पार्टी के एक नेता आदित्य ठाकुर ने लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर पेट्रोल
छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आदित्य ठाकुर अलीगढ़ के रहने वाले हैं. आदित्य ठाकुर अलीगढ़ से सपा का टिकट मांग रहे थे. लेकिन जब उनको टिकट नहीं मिला तो उन्होंने सपा कार्यालय के बाहर खुदकुशी की कोशिश की. बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर आज यानि की रविवार को सुबह लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचे थे. फिर उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगे. लेकिन इस बीच लोगों ने आदित्य ठाकुर को पकड़ लिया और आग लगाने से रोक लिया. लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है. लेकिन फिर भी उनको टिकट नहीं दिया गया. इसी बात से वो बहुत नाराज थे और खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद सपा नेता आदित्य ठाकुर फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए.