उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी JDU BJP के साथ नहीं बनी बात
उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी JDU BJP के साथ नहीं बनी बात

उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी JDU BJP के साथ नहीं बनी बात
बिहार में सम्राट अशोक को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेता पहले से ही आमने सामने हैं.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार
ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे दोनों पार्टियों के बीच तल्खी साफ़ नज़र आती है.
त्यागी के मुताबिक़ 18 जनवरी को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है
जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने की संभावना है.
जेडीयू ने पहले ऐलान किया था कि वो उत्तर प्रदेश का चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ना चाहती है .
बीजेपी से बातचीत का जिम्मा पार्टी ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को सौंपा था .
लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ बीजेपी की ओर से कोई उत्साहवर्धक पहल नहीं की गई
ऐसे में बीजेपी से भाव मिलता न देखकर अब जेडीयू ने अकेले ही मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है .