भगवान को प्रसाद में चढ़ाई जाती है चॉकलेट इस मंदिर में भगवान ‘मंच मुरगन’ की करते पूजा
भगवान को प्रसाद में चढ़ाई जाती है चॉकलेट इस मंदिर में भगवान ‘मंच मुरगन’ की करते पूजा

भगवान को प्रसाद में चढ़ाई जाती है चॉकलेट इस मंदिर में भगवान ‘मंच मुरगन’ की करते पूजा
मंदिर में सामान्य तौर पर प्रसाद के रूप में नारियल, मिश्री, मखाने, चने, हलवा आदि का प्रसाद चढ़ाया जाता है।
लेकिन आज एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद के रूप में चॉकलेट चढ़ाई और बांटी जाती हैं।
हम बात कर रहे हैं केरल के ‘थेक्कन पलानी’ बालसुब्रमण्यम मंदिर की. दरअसल, बालसुब्रमण्यम मंदिर एक ऐसा मंदिर है
जहां प्रसाद के तौर पर चॉकलेट चढ़ाई जाती है। श्रद्धालु भगवान की पूजा के बाद प्रसाद के रूप में भी चॉकलेट ही देते हैं।
यह मंदिर केरल के थेक्कन पलानी कस्बे के बाहरी इलाके सुब्रहमण्यपुरम में स्थित है।
इस मंदिर में विराजमान भगवान को ‘मंच मुरगन’ के नाम से जाना जाता है।
श्रद्धालु मंच मुरगन, ईश मुरगन और कार्तिकेय के नाम से प्रसिद्ध भगवान के लिए गत्ते के डिब्बों में चॉकलेट लेकर मंदिर आते हैं।
हालांकि प्रसाद के रूप में चॉकटलेट का चलन कहां और कब से शुरू हुआ इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है
लेकिन कुछ लोग इसकी शुरुआत का कारण बच्चों को मानते हैं। इस परंपरा के बारे में माना जाता है कि सबसे पहले
कुछ बच्चों ने बाल मुरगन को चॉकलेट चढ़ाई थी। बाद में मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी प्रसाद के तौर पर चॉकलेट लाने लगे।