राजनीती

सीएम उम्मीदवारी मिलने पर भगवंत मान की मां हुईं भावुक, वीडियो वायरल

सीएम उम्मीदवारी मिलने पर भगवंत मान की मां हुईं भावुक, वीडियो वायरल

सीएम उम्मीदवारी मिलने पर भगवंत मान की मां हुईं भावुक, वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस हैशटैग के जरिए लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इस बीच, भगवंत मान की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर वे भावुक नजर आईं.
वायरल हो रहे वीडियो में भगवंत मान की मां कह रही हैं, मैं उन्हें जन्म देने वाली मां हूं.
उन्हें खूब सारा आशीर्वाद. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब की जनता से अपने बेटे पर
आशीर्वाद बनाए रखने की अपील भी की. साथ ही कहा कि अगर आज भगवंत मान के पिता जीवित होते, तो उन्हें काफी खुशी होती. लेकिन भगवान के आगे किसी की भी नहीं चलती. मैं उनसे दुआ करती हूं कि वो मेरे बेटे पर कृपा बनाए रखें. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवंत मान की मां यह कहते हुए इमोशनल हो जाती हैं.AAP ने पंजाब में ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के तहत वोटिंग कराई थी. जिसके आधार पर भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई गई. फोन और व्हाट्सएप के जरिए 21 लाख लोगों ने अपनी राय दर्ज करवाई थी. इसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर भगवंत मान लोगों की पहली पसंद थे. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. जबकि 10 मार्च को काउंटिंग है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close