
देवरिया:मास्क नही लगाने पर 10 हजार रुपए का चालान कटा ,उत्तर प्रदेश का देवरिया जनपद जहा पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु मास्क की चेकिंग की जा रही थी की दिनांक 18.04.2021 को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान अमरजीत यादव निवासी महुई द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किये जाने पर 1000/-रूपये का चालान किया गया था ।
आज थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान पुनः अमरजीत यादव द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया गया।इस बावत पुलिस अधीक्षक का कहना था कि कल इनको लार पुलिस ने मास्क न लगाने के लिए पकड़ा था और 1000 रुपये का चालान भी कटा था और पुलिस ने इनको मास्क भी दिया था लेकिन आज फिर चेकिंग के दौरान अमरजीत यादव को पुलिस ने पकड़ा और 10000 रुपये का चालान काट कर रुपये की वसूली की यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा ।