bollywoodentertainment
एक्ट्रेस की लाश मिली दो टुकड़ों में शूटिंग के लिए निकली थीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की लाश मिली दो टुकड़ों में शूटिंग के लिए निकली थीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की लाश मिली दो टुकड़ों में शूटिंग के लिए निकली थीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस
बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश सोमवार सुबह बोरे में बंद मिली।
शिमू का शव ढाका के केरानीगंज में हजरतपुर ब्रिज के पास से मिला।
35 साल की एक्ट्रेस की गर्दन पर भी निशान थे, इसलिए शुरू में इसे
एक मर्डर माना गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायमा बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ग्रीन रोड इलाके में अपने पति
और दो बच्चों के साथ रहती थी।हालांकि, शाम के बाद तक उनके घर
नहीं लौटने पर परिवार की ओर से कालाबागान थाने में एक जनरल डायरी दाखिल की गई।
रायमा के शरीर के दो टुकड़े बाद में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे से बरामद किए गए।
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मिडफोर्ड अस्पताल ले जाया गया था, उनकी बॉडी अभी वहीं है।