Crimekanpur

अमेरिका में लाइव देखकर कानपुर में हो रही चोरी को रोका

अमेरिका में लाइव देखकर कानपुर में हो रही चोरी को रोका

अमेरिका में लाइव देखकर कानपुर में हो रही चोरी को रोका

कानपुर के रहने वाले विजय अवस्थी का श्याम नगर में मकान है. विजय इस समय अमेरिका में हैं.
घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगा रखे हैं.देर रात उनके घर में चोर घुसे. विजय ने कानपुर पुलिस को सूचना दी
उन्होंने फुटेज में जैसे ही देखा कि चोर घुस रहे हैं तो फोन पर पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया तो चोरों ने गोली चला दी
पानी की टंकी के पास एक चोर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली चोर को लग गई. घायल बदमाश हमीरपुर का रहने वाला है,
डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौके पर आकर चेकिंग की,
जिसमें एक बदमाश की पुलिस से क्रॉस फायरिंग हुई जिसमे उसको गोली लगी.
वह हॉस्पिटल में है घर के ताले सब सलामत थे. उनके घर वालों को चेक करवा दिया है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close