मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव हुईं बीजेपी में शामिल बीजेपी ने खेला बड़ा दाँव
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव हुईं बीजेपी में शामिल बीजेपी ने खेला बड़ा दाँव

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव हुईं बीजेपी में शामिल बीजेपी ने खेला बड़ा दाँव
अपर्णा यादव यानी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू
आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.बीजेपी में शामिल होने के बाद
अपर्णा यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
वहीं बीजेपी में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम
मोदी से प्रभावित रहीं हूं अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के
बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव
लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ा था. चर्चा ये भी है कि यहां से कुछ और भी दावेदार हैं.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपर्णा की सीट बदलना चाहती है, पर उन्हें चुनाव लड़ने पर सहमत है.
उत्तराखंड की अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम
मोदी की तारीफ करती आई हैं. उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था.