CrimeNoida

रोजी रोटी बचाने के लिए गरीब ने लगाई जान की बाजी ठेली को तोड़ा तो बुलडोजर के नीचे लेट गया शख्स

रोजी रोटी बचाने के लिए गरीब ने लगाई जान की बाजी ठेली को तोड़ा तो बुलडोजर के नीचे लेट गया शख्स

रोजी रोटी बचाने के लिए गरीब ने लगाई जान की बाजी ठेली को तोड़ा तो बुलडोजर के नीचे लेट गया शख्स

बुलडोजर का इस्तेमाल गरीबों को परेशान करने लिए होने लगे तो कार्रवाई पर सवाल उठेंगे. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के परी चौक से सामने आया है जहां पर एक गरीब की ठेली पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया है. बाद में उस बुलडोजर को रोकने के लिए वो गरीब उसी के नीचे जा लेटा और हटने से मना कर दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर बताया गया है कि शख्स अपनी ठेली में फाइबर की बोर्ड लेकर जा रहा था. लेकिन तभी अचानक से आया एक बुलडोजर उसकी ठेली पर चढ़ा दिया गया.

अपनी ठेली को कुचलता देख वो युवक रहम की भीख मांगने लगा. ड्राइवर को बोलता रहा कि इस बुलडोजर को रोक दो. लेकिन जब तमाम मिन्नतों के बावजूद भी ड्राइवर नहीं माना, तो गरीब बुलडोजर के नीचे ही लेट गया. अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए उसने जान की बाजी लगा दी. जैसे ही इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है, प्राधिकरण की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close