entertainment
अनीता हसनंदानी ने बताया कौन है उनका पहला प्यार इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर अनीता का बयान
अनीता हसनंदानी ने बताया कौन है उनका पहला प्यार इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर अनीता का बयान

अनीता हसनंदानी ने बताया कौन है उनका पहला प्यार इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर अनीता का बयान
हाल ही में अनीता के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब ये खबर सामने
आई कि मां बनने के बाद वो एक्टिंग छोड़ रही हैं। खबर के मुताबिक अनीता
ने ये पहले ही तय कर लिया था कि जब भी वो मां बनेंगी उसके बाद एक्टिंग छोड़ देंगी।
अनीता ने साफ कहा है कि वो एक्टिंग नहीं छोड़ेंगी, उन्होंने फिलहाल सिर्फ अपने बेटे
आरव से साथ वक्त बिताने के लिए ब्रेक लिया है। लेकिन वो वापसी करेंगी।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक्टिंग मेरा पहला प्यार है, मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें कि
ये मेर लिए अंत है। मां बनने के बाद ये मेरी दूसरी पारी है, कोई सवाल ही पैदा
नहीं होता कि मैं एक्टिंग छोड़ दूं। लेकिन आरव अभी छोटा है मुझे बाहर जाने से पहले बहुत सोचना होगा।