Mujaffarnagarराजनीती

प्रचार करने पहुंचे बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वीडियो हुआ वायरल

प्रचार करने पहुंचे बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वीडियो हुआ वायरल

प्रचार करने पहुंचे बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 10 फरवरी को पहले चरण में ही वोटिंग होनी है.
यही वजह है कि मुजफ्फरनगर में नेताओं की राजनीतिक सक्रियता चरम पर है.
इसी क्रम में खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम सैनी के साथ जो हुआ वो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल चुनाव प्रचार करने के लिए विक्रम सैनी अपने विधानसभा क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे जहां लोगों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया. आपको बता दें कि बुधवार को विक्रम सैनी अपनी बिरादरी के लोगों के बीच ही एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गांव से खदेड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर लोगों के हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना को लेकर जब विक्रम सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा की मनव्वरपुर गांव में सैनी समाज की एक मीटिंग थी जिसमें वो हिस्सा लेने गए थे. वीडियो में भीड़ गुस्साई हुई नजर आ रही है और बार-बार एक बात कह रही है कि विधायक जी इस बार ‘विधायक’ बनकर दिखा दो, वीडियो में ग्रामीण विक्रम सैनी को घेरे हुए भी नजर आ रहे हैं जिसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड वहां से निकालकर गाड़ी में ले जाता है और फिर वो वहां से चले जाते हैं. घटना को लेकर सैनी ने कहा, वहां दो लड़के थे जिन्होंने शराब पी रखी थी और केवल वही विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो पहले भी गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ थे और अब भी है,  केवल दो लोगों ने मेरा विरोध किया और बाकी गांव मेरे साथ है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close