पति की हरकत से परेशान पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस को बुलाकर किया ऐसा खुलासा
पति की हरकत से परेशान पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस को बुलाकर किया ऐसा खुलासा

पति की हरकत से परेशान पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस को बुलाकर किया ऐसा खुलासा
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला कैमरा के सामने अपने पति
के व्यवसाय के बारे में खुलासा कर रही है कि वह नकली घी के डिब्बों को बेचता है और चोरी
कर-करके कई सारे मकान बना लिया. जैसा कि इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि
एमपी के रतलाम में मिलावटी घी बनाने का खुलासा खुद उसकी पत्नी ने कर दिया. उसने अपने
पति के दुकान में ही छापा पड़वा दिया. पति को कभी यह भरोसा भी नहीं हुआ होगा कि
उसकी पत्नी सरेआम पोल खुलवा देगी. कैमरे के सामने पत्नी ने कहा, ‘चोरी कर-करके चार-पांच मकान बना लिया
छापा मारने आए अधिकारी ने कैमरे के सामने पूछा, ‘क्या ये सब नकली घी के डिब्बे हैं?’ पत्नी ने इस पर जवाब दिया, ‘हां नकली घी के डिब्बे हैं. रोज रात को मुझे मारता है इसलिए मैंने कंप्लेन की, नहीं तो कोई भी औरत अपने आदमी को नहीं पकड़वाती.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मीम वाला न्यूज ने शेयर किया है
https://www.instagram.com/p/CY9JnFuIjro/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again




