धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचकर रुपये गबन के मामले में 3 गिरफ्तार
धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचकर रुपये गबन के मामले में 3 गिरफ्तार

धोखाधड़ी व आपराधिक षणयंत्र रचकर रुपये गबन करने के मामले में श्रावस्ती पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख 11 हजार रुपये तथा 3 नाजायज देशी तमंचा 12 बोर बरामद किया है।आपको बतादें की बीते दिनों इकौना निवासी मिथिलेश शुक्ला ने थाना कोतवाली भिनगा पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए धर्मेंद्र निषाद व अन्य लोगों द्वारा 8 लाख 11 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाया था। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। आज कोतवाली भिनगा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इसका खुलासा करते हुए 3 अभियुक्त धर्मेंद्र निषाद, गिरधारी व राजेन्द्र प्रसाद को उदईपुर गांव के निकट चौराहे से गिरफ्तार किया है जिनके पास से गबन की गई धनराशि 8 लाख 11 हजार रुपये तथा 3 नाजायज देशी तमंचा 12 बोर व 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पूछ ताछ के दौरान अभियुक्तों ने एक और अभियुक्त तुलसीराम का नाम भी शामिल होना बताया है जो फरार चल रहा है। जिसके गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। साथ ही साथ आरोपियों ने मिथिलेश शुक्ला के 2 लाख रुपये चोरी करने की भी बात स्वीकार की है जिसपर कोतवाली भिनगा में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।




