Breaking NewsTamilnadu
दुल्हन को दूल्हे ने स्टेज पर मारा थप्पड़ दुल्हनिया ने गुस्से में कर ली किसी और से शादी
दुल्हन को दूल्हे ने स्टेज पर मारा थप्पड़ दुल्हनिया ने गुस्से में कर ली किसी और से शादी

दुल्हन को दूल्हे ने स्टेज पर मारा थप्पड़ दुल्हनिया ने गुस्से में कर ली किसी और से शादी
तमिलनाडु में एक दूल्हे ने शादी समारोह में नाच के दौरान दुल्हन को थप्पड़ मार दिया.
इससे दुल्हन इतनी नाराज हो गई कि उसने उसी समय उस शख्स से शादी तोड़ दी.
दूल्हे को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उसने उसी समय सबके सामने दुल्हन को थप्पड़ मार दिया.
घटना कुड्डालोर जिले के पनरुती की है. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि दूल्हे ने सबके सामने स्टेज पर
दुल्हन को थप्पड़ मारा था. इसी के चलते दुल्हन को भी गुस्सा आ गया और उसने निर्णय लिया कि
अब वह इस शख्स से शादी नहीं करेगी.दुल्हन ने वहीं शादी में आए एक शख्स को पसंद कर लिया
और तय मुर्हूत पर शादी भी कर ली. लेकिन उन्होंने शादी के लिए वेन्यू बदलकर शादी की.
उनके परिवार वालों ने भी धूमधाम से शादी करवाई.