Bulandshahrराजनीती

बुलंदशहर की जनता ने BJP विधायक को खदेड़ा ,सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर की जनता ने BJP विधायक को खदेड़ा ,सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर की जनता ने BJP विधायक को खदेड़ा ,सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर में भी विधायक जी अपने जनसंपर्क के लिए गए थे लेकिन विधायक जी गए तो दे जनता को रिझाने पर यहां तो खेल उल्टा ही हो गया जनता ने विधायक जी को देखकर ही उन्हें भगा दिया आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग विधायक जी के सामने ही शुरू हो गए कहने लगे कि अबकी बार वोट नहीं मिलेगा कराया ही क्या है तुमने सब विधायक जी को चिढ़ाने लगे हु हु करके उन्हें परेशान करने लगे कहने लगे नहीं देंगे वोट क्या कर लोगे दरअसल ये विधायक भारतीय जनता पार्टी के एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह डाला कि तुमने 2 मीटर खरंजा तक नहीं लगाया है यहां क्या सोचकर वोट मांगने आए हो कोई वोट नहीं देंगे तुमको हुजूर कहने लगा कि जैसे पिछली बार महेश को हराया था इस बार तुम्हें हरवा देंगे क्या काम कराया है तुमने क्या सोच कर चले आए वोट लेने सब लोग विधायक को छुड़ाते और उनका विरोध करते नजर आते हैं विधायक जी चुपचाप अपनी गाड़ी लेकर वहां से चले जाते हैं

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close