सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की दी धमकी
सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की दी धमकी

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की दी धमकी
2022 के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू की गई आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस 24 घंटे कार्य कर रही है। मथुरा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस कर्मियों के द्वारा भाजपा की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की गाड़ी को रोक कर जब चेक किया गया तो जिलाध्यक्ष को यह बात गवारा ना गुजरी और भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को सत्ता का रौब दिखाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने चेकिंग टीम के कैमरे के सामने भी खुलेआम दारोगा को उसकी हैसियत बताती रही और मधु शर्मा के तेवरों से उग्र हुए मौके पर मौजूद अन्य बीजेपी कार्यकर्ता ने भी दबंगई दिखानी शुरू कर दी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज करते हुए हाथापाई तक कर डाली। सत्ता की हनक के चलते आरोपी जिलाध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।