बनारस के व्यापारी ने ‘मिसेज इंडिया अर्थ-2017’ श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप और बकाया पैसे न देने के आरोप लगाया
बनारस के व्यापारी ने 'मिसेज इंडिया अर्थ-2017' श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप और बकाया पैसे न देने के आरोप लगाया

बनारस के व्यापारी ने ‘मिसेज इंडिया अर्थ-2017’ श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप और बकाया पैसे न देने के आरोप लगाया
साल 2017 में ‘मिसेज इंडिया अर्थ’ बनीं श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप करने और बकाया पैसे न देने के संगीन आरोप लगे हैं। राजीव वर्मा का आरोप है कि उन्होंने श्वेता को 3 साल (2018 से 2020 तक) में करीब 80 लाख रुपए की मदद की, लेकिन अब वे पैसे नहीं लौटा रही हैं।व्यापारी ने कहा, “मैं तो श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप का मुकदमा भी दर्ज करूंगा। उसने अपने पति के साथ मिलकर बेईमानी से उसे अपने पति के व्यवसाय में 10 लाख निवेश करने के लिए प्रेरित किया। राजीव वर्मा ने आगे बताया, “मेरी बेटी मुंबई में जॉब करती है। मैं उसके पास रहने आया था। मैं साथ ही लायंस क्लब में एक्टिव मेंबर हूं। मेरी मुलाकात राजीव मनमानी से हुई।
उसने पुणे में श्वेता चौधरी के लिए गाड़ी बुक कराई।परिचय होने पर इन्होंने बताया कि वो भी बनारस की हैं। फिर लोखंडवाला के एक रेस्टोरेंट में मेरी मुलाकात हुई। मेरे NGO में ये ब्रांड एंबेसेडर बनीं।” राजीव ने आगे कहा, “मुंबई के मलाड में एक फ्लैट बुक किया। उसमें मैंने इन्हें 80 लाख की हेल्प की, उनकी मदर का ट्रीटमेंट भी करवाता था। श्वेता मेरे क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी करती थीं।श्वेता चौधरी पर लगे आरोपों की मंडुवाडीह थाने के इनवेस्टिगेशन ऑफीसर रवींद्र सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “इस मामले में दिसंबर 2021 में FIR हुई है। बनारस पुलिस ने श्वेता चौधरी को पेश होने के लिए सम्मन भेजा, लेकिन उनके पति ने तब जवाब दिया कि वो कोविड पॉजिटिव हैं तो बाद में पेश होंगी।