बॉलीवुड फिल्म पर चढ़ा सियासी खुमार, ”द कश्मीर फाइल्स” देखने के लिए पोलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
बॉलीवुड फिल्म पर चढ़ा सियासी खुमार, ''द कश्मीर फाइल्स'' देखने के लिए पोलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

बॉलीवुड फिल्म पर चढ़ा सियासी खुमार, ”द कश्मीर फाइल्स” देखने के लिए पोलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स ‘देखने के लिए पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इसके लिए गृहमंत्री ने DGP को निर्देश भी दे दिया है। इसके अलावा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आतंकियों के पकड़े जाने पर कहा है कि चार संदिग्ध आतंकी भोपाल में पकड़े गए हैं, उनके पास से जेहादी साहित्य मिला है, गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर SIT गठित करेंगे। SIT मामले की गहनता से जांच करेगी। 4 संदिग्ध में से 3 ने बांग्लादेश का होना स्वीकार किया है, पूरे मामले की तह तक जाना जरूरी है। एमपी में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने BJP महामंत्री सुहास भगत की RSS में वापसी पर कहा कि उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया है, संगठन और सरकार में बेहतरीन तालमेल रहा है, उनके नेतृत्व में हमने बूथ स्तर तक कार्य किया है।