Mainpuri

करहल निवासी आर ए क्रेजी ने समाजवादी पार्टी पर बनाया चुनावी गाना

करहल निवासी आर ए क्रेजी ने समाजवादी पार्टी पर बनाया चुनावी गाना

करहल निवासी आर ए क्रेजी ने समाजवादी पार्टी पर बनाया चुनावी गाना

गाने के माध्यम से गिनाई सपा सरकार की उपलब्धियां । जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल में 2022 के विधानसभा चुनाव में एक के बाद एक चुनावी गाने लॉन्च हो रहे है । जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे है । इसी कड़ी में कस्वा करहल निवासी आर ए क्रेजी ने समाजवादी पार्टी पर गाना बनाया है जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । आर ए क्रेजी ने गाने के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है । आर ए क्रेजी का कहना है उन्होंने ये गाना अखिलेश यादव के कार्यों से प्रेरित होकर बनाया है । उन्होंने बताया इस गाने को बनने में 20 से 25 दिन लगे है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close