
अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ कानपुर कोर्ट में परिवाद हुआ दाखिल
फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत अब कानपुर की अदालत के भी घेरे में आ गई है। शहर की सीएमएम कोर्ट में सरदार रंजीत सिंह ने कंगना के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है,जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।परिवाद दाखिल करने वाले
सरदार रंजीत सिंह ने कहा कि कंगना ने सोसल मीडिया के तहत 1884 में हुए सिख दंगो पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है।जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जा सकती है।उन्होंने बताया कि कंगना ने घटना के वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सिखों को पैसों तले रौंदने और खालिस्तानी बताया।जिसके बाद उन्हें उनके इस बयान पर काफी दुख पहुँचा है।उन्होंने इस दंगे को स्वम आँखों से देखा है।ऐसे में कंगना के खिलाफ उन्होंने कानपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।वही सरदार रंजीत के अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि न्यायालय में मेरे क्लाइंट द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री कंगना द्वारा किये गए वीडियो ट्वीट बयान पर आपत्ति जताते हुए एप्लिकेशन दी गयी थी। जिसे सीएमएम कोर्ट ने स्वीकृत कर लिए है । उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने सिक्ख समुदाय पर ऐसी टिप्पणी की है जिसे उन की भावनाओं का अपमान हुआ है। इस मामले में अब 30 तारीख को सुनवाई होगी, जिसमें परिवाद करने वाले गवाह के बयान होंगे।