एकता कपूर ने किया एलान अपने आगामी शो ‘वर्डिक्ट 2: द पीपुल्स वर्जेस इंदिरा गांधी’ का
एकता कपूर ने किया एलान अपने आगामी शो ‘वर्डिक्ट 2: द पीपुल्स वर्जेस इंदिरा गांधी’ का

एकता कपूर ने किया एलान अपने आगामी शो ‘वर्डिक्ट 2: द पीपुल्स वर्जेस इंदिरा गांधी’ का एकता कपूर ने मंगलवार 6 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी वेब सीरीज ‘वर्डिक्ट 2: पीपुल्स वर्जेस इंदिरा गांधी’ का पोस्टर शेयर कर घोषणा कर दी है। मंगलवार को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक्टिविस्ट और अधिवक्ता प्राशांत भूषण द्वारा लिखी बुक ‘द केस दैट शॉक इंडिया: द वर्डिक्ट दैस लीड टू द इमजेन्सी’ और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर की बुक ‘इमरजेंसी रीटॉल्ड’ के फोटो शेयर कर बताया कि उनकी आगामी वेब सीरीज की कहानी इन्हीं दोनों बुक पर आधारित है।एकता ने साथ ही कहा हमारी महत्वपूर्ण कहानी इन्हीं बेस्ट सेलिंग बुक्स पर आधारित है। वर्डिक्ट 2 की काहानी को देश में इमरेंसी लागू किए जाने फैसले के दौर से जोड़ा गया है और कहानी को उस दौर में दिखाया जाएगा जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं। इस सीरीज का निर्माण डिंग इन्फिनिटी प्रोडक्शंस हाउस के साथ मिल कर ऑल्ट बालाजी के बैनर तले किया जा रहा है। इस वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ ज़ी 5 पर भी रिलीज किया जाएगा।