Madhya Pradesh

जनता दरबार में दिखा विधायक का रौब रोजगार सहायक से फोन पर कहा अपशब्द

जनता दरबार में दिखा विधायक का रौब रोजगार सहायक से फोन पर कहा अपशब्द

जनता दरबार में दिखा विधायक का रौब रोजगार सहायक से फोन पर कहा अपशब्द

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। MLA ने कहा- ‘कितनी देर लगेगी… आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं सब जानते हो मेरे बारे में।’ इसके बाद उन्होंने गाली भी दी। विधायक इस बात से नाराज थे कि जानकारी के बाद भी रोजगार सहायक वहां नहीं पहुंचा था।

वीरेंद्र रघुवंशी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं। रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शाम 4 बजे गांव में पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाईं। कुछ ग्रामीणों ने विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इससे नाराज रघुवंशी ने वहीं खड़े-खड़े शिवराज को फोन लगाया और धमकाते हुए कहा- ‘आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में…’।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close