Maharajganj

भाजपा विधयाक ने वोटरों को दी धमकी 50 वोट न मिलने से मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा- विधयाक

भाजपा विधयाक ने वोटरों को दी धमकी 50 वोट न मिलने से मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा- विधयाक

भाजपा विधयाक ने वोटरों को दी धमकी 50 वोट न मिलने से मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा- विधयाक

महाराजगंज में एक विधायक ने वोटरों को धमका डाला। कहा कि 50 वोट नहीं दोगे तो क्या बन बिगड़ जाएगा। हुआ यह था कि फरेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह जनसम्पर्क करते हुए एक गांव में पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कुछ लोगों से मुलाकात हो गई। उन्होंने 200 मीटर रोड बनवाने की बात कही और न बनने पर वोट न देने की भी बात कह दी। इस पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह नाराज हो गए। यहां तक कह डाला कि 50 वोट से मेरा कुछ बनने बिगड़ने वाला नहीं है। अब विधायक का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दौरे गांव तक पहुंच गए हैं। गांव में तमाम जगहों पर प्रत्याशियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close