मां ऐसी तो नहीं होती! भालू के बाड़े में 3 साल की बेटी को फेंका
मां ऐसी तो नहीं होती! भालू के बाड़े में 3 साल की बेटी को फेंका

मां ऐसी तो नहीं होती! भालू के बाड़े में 3 साल की बेटी को फेंका
उज्बेकिस्तान के ताशकंद से कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां अपनी बच्ची को घुमाने के बहाने चिड़ियाघर पहुंचती है और फिर अपनी मासूम-सी बच्ची को भालू के बाड़े में मरने के लिए धकेल देती है. ये पूरा मामला वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. समय रहते चिड़ियाघर के स्टाफ भालू के बाड़े में पहुंच गए और बच्ची को सुरक्षित वहां से निकाल लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों ताशकंद में करीब 3 साल की एक बच्ची अपनी मां के साथ चिड़ियाघर घूमने आई थी. इसके बाद उसकी मां उसे भालू को दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास जाकर खड़ी हो गई. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन कुछ ही मिनट बाद वहां ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी दंग रह गए. महिला ने भालू दिखाने के बहाने अपनी बच्ची को रेलिंग से बाड़े में धकेल दिया. इसका एक सीसीटीवी फुटे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें महिला को बच्ची को धकेलते हुए देखा जा सकता है.