CrimeHamirpur

हैरान करने वाली घटना हमीरपुर के राठ कस्बे के सिया रानी पेट्रोल पम्प से आई सामने

हैरान करने वाली घटना हमीरपुर के राठ कस्बे के सिया रानी पेट्रोल पम्प से आई सामने

हैरान करने वाली घटना हमीरपुर के राठ कस्बे के सिया रानी पेट्रोल पम्प से आई सामने

चोर को चोरी करते सभी ने सुना होगा किसी के आभूषण किसी की नगदी या किसी भी प्रकार की वस्तु पर अब हम आपको एक एसी घटना बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप दंग रह जायेंगे बता दे की चोर अबकी बार ट्रक चोरी कर ले गये वो भी 14 टायर वाला ट्रक वाहन स्वामी ने बताया की उसके ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण उसको सिया रानी पेट्रोल पम्प पर पिछले चार दिन पहले खड़ा किया था जबकि आज 31 जनवरी को दोपहर ट्रक ड्राइवर को ट्रक में कार्य कराने के लिये ट्रक के पास भेजा तब ड्राइवर ने फोन पर सूचना दी की ट्रक वहा पर नही है

पेट्रोल पम्प पर लगे cc फुटेज खँगाली तब जानकारी हुई की चार से पाँच अज्ञात लोग उसका ट्रक चोरी कर ले गये यह देख मालिक के तो होश उड़ गये आनन फानन में डायल 112 को सूचना दी  Cc फुटेज में दो अज्ञात चोर पहले आते हैं और ट्रक के अंदर बैठ कर उसके जी पी एस के साथ छेड़ छाड करते है तभी रात्रि में कोतवाली राठ पुलिस की जीप भी गस्त करती नज़र आती है तब तक चोर ट्रक के अंदर की छिपे रहते हैं पुलिस की जीप जाते ही बड़ी आसानी से ट्रक ले कर रफ़ू चक्कर हो जाते हैं

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close