
हैरान करने वाली घटना हमीरपुर के राठ कस्बे के सिया रानी पेट्रोल पम्प से आई सामने
चोर को चोरी करते सभी ने सुना होगा किसी के आभूषण किसी की नगदी या किसी भी प्रकार की वस्तु पर अब हम आपको एक एसी घटना बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप दंग रह जायेंगे बता दे की चोर अबकी बार ट्रक चोरी कर ले गये वो भी 14 टायर वाला ट्रक वाहन स्वामी ने बताया की उसके ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण उसको सिया रानी पेट्रोल पम्प पर पिछले चार दिन पहले खड़ा किया था जबकि आज 31 जनवरी को दोपहर ट्रक ड्राइवर को ट्रक में कार्य कराने के लिये ट्रक के पास भेजा तब ड्राइवर ने फोन पर सूचना दी की ट्रक वहा पर नही है
पेट्रोल पम्प पर लगे cc फुटेज खँगाली तब जानकारी हुई की चार से पाँच अज्ञात लोग उसका ट्रक चोरी कर ले गये यह देख मालिक के तो होश उड़ गये आनन फानन में डायल 112 को सूचना दी Cc फुटेज में दो अज्ञात चोर पहले आते हैं और ट्रक के अंदर बैठ कर उसके जी पी एस के साथ छेड़ छाड करते है तभी रात्रि में कोतवाली राठ पुलिस की जीप भी गस्त करती नज़र आती है तब तक चोर ट्रक के अंदर की छिपे रहते हैं पुलिस की जीप जाते ही बड़ी आसानी से ट्रक ले कर रफ़ू चक्कर हो जाते हैं