bollywoodentertainment
सितारों ने कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान को दी पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं
सितारों ने कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान को दी पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं

सितारों ने कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान को दी पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं
द कपिल शर्मा शो’ से हर किसी को हंसाने वाले कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान शर्मा अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है। त्रिशान का जन्म 1 फरवरी 2021 में हुए था और आज वह 1 साल के हो चुके हैं।बेटे त्रिशान के पहले जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने उनकी एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। कपिल ने बेटे के एक साल के होने पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में त्रिशान आंखों पर गॉगल्स लगाए बैठे हैं और बहुत ही प्यारी शर्ट पहने और कैमरा के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के बेटे को सितारों ने भी उनके जन्मदिन की बधाई दी। कॉमेडियन भारती शर्मा ने त्रिशान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी वाला बर्थडे त्रिशू’।