Amethi

रेप आरोपी गायत्री की बेटियों ने रो-रोकर मांगा वोट, बोलीं- मदद कीजिए, यह सरकार बहुत खराब है

रेप आरोपी गायत्री की बेटियों ने रो-रोकर मांगा वोट, बोलीं- मदद कीजिए, यह सरकार बहुत खराब है

रेप आरोपी गायत्री की बेटियों ने रो-रोकर मांगा वोट, बोलीं- मदद कीजिए, यह सरकार बहुत खराब है

यूपी की अमेठी में इमोशनल चुनाव प्रचार देखने को मिला है। यहां पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी चुनावी मंच पर रोती हुई देखी गई। उसने हाथ जोड़कर लोगों से कहा एक-एक वोट देकर मेरी मां को जिताएं और मेरे पिता को वापस लाए। बता दें कि गायत्री रेप के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। गायत्री की बेटी ने कहा आप सब सोचिए मेरे पिता आप सबको कंबल देते थे अब सोचिए मेरे पिता ठंड में वहां कैसे रहते होंगे। हम सब मिल नहीं पाते। यह सरकार बहुत खराब है।

गायत्री की पत्नी महाराजी को समाजवादी पार्टी ने अमेठी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में जहां महाराजी जहां बेटियों के साथ स्वयं डोर टू डोर कैंपेन कर रहीं वही उनका पुत्र अनुराग भी मां के लिए जमीन बनाने में जुटा है। उधर महाराजी मीडिया के सामने आई और उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से कोर्ट द्वारा की गई कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है। महाराजी ने कहा कि हमारा मुद्दा यह है कि हम जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता से न्याय मांग रहे हैं। जनता हमारे साथ है और हमको पूरा भरोसा है जनता हमको जिताएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close